India 360: मुसीबत में है America? Cash संकट के बीच Rating 'NEGATIVE WATCH' | US Debt Ceiling Crisis
अमेरिका में डेट सीलिंग का संकट समाधान की ओर बढ़ने की बजाय और गहराता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच करीब 4 घंटे की बैठक हुई लेकिन उनके बीच कोइ सहमति नहीं बनी. डेट सीलिंग का मुद्दा राजनीतिक खींचतान में फंसते देख रेटिंग एजेंसियों की नजर अब अमेरिका पर टेढ़ी होने लगी है. कैश संकट के बीच फिच ने US की AAA रेटिंग को नेगेटिव वॉच पर रखा. आखिर क्या है डेट सीलिंग? US की रेटिंग घटी तो क्या होगा? रेटिंग घटने का किन चीजों पर होगा असर? जानिए India 360 की इस खास चर्चा में.