Cover Story 360° : क्या पर्यावरण के लिए ठीक नहीं EV Car? IIT का सुझाव- हाइब्रिड कारों को बढ़ावा दे सरकार
IIT कानपुर की एक रिसर्च में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं. IIT कानपुर की इंजन रिसर्च लैब की स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, हाइब्रिड और पारंपरिक इंजन कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण, इस्तेमाल और स्क्रैपिंग में 15 से 50% अधिक ग्रीनहाउस गैसों (GHG) का उत्पादन हो रहा है. पारंपरिक कारें क्या वाकई में बेहतर? पर्यावरण के लिए ठीक नहीं EV कार? जानिए Deepak Dobhal के साथ इस खास चर्चा में.