India 360: फेस्टिव सीजन में हवाई सफर हुआ महंगा; हवाई किराया क्यों बढ़ा?

दशहरा, दिवाली के कारण कई रूट्स पर एयर फेयर 20% से 30% तक महंगे हो चुके हैं. ATF का दाम साल भर में करीब 80% बढ़ा है. फेस्टिव डिमांड और महंगे ATF ने हवाई सफर का किराया बढ़ाया. दशहरा, दिवाली के त्योहारों पर 25% से 30% ज्यादा लोग फ्लाइट्स के लिए सर्च कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यदि रूस-यूक्रेन में हालत बिगड़े तो और महंगा होगा किराया. हवाई किराया क्यों बढ़ा? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: October 04, 2022, 10.54 PM IST,