India 360: क्या आपके पानी में 'मिनरल' है ? कितने TDS का पानी होता है फायदेमंद ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रति लीटर पानी में TDS की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए. अगर एक लीटर पानी में 300 मिलीग्राम से 600 मिलीग्राम तक TDS हो तो उसे पीने योग्य माना जाता है. हालांकि अगर एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 900 मिलीग्राम से ज्यादा है तो वो पानी पीने योग्य नहीं माना जाता है. पानी में TDS 100 मिलीग्राम से कम हो तो उसमें चीजें तेजी से घुल सकती हैं. प्लास्टिक की बोतल में बंद पानी में कम TDS हो तो उसमें प्लास्टिक के कण घुलने का खतरा भी रहता है. जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. पानी में मिनरल कम होने के क्या नुकसान हैं ? पानी में कम खनिज सामग्री के नुकसान पर वॉटर एक्सपर्ट प्रो. सी एस दुबे की राय जानने के लिए देखें India 360.

Updated on: April 26, 2022, 01.32 AM IST,