India 360: क्या Missed Call से हो सकता है Fraud? ठगों ने बिना OTP के खाते से निकाल लिए 50 लाख रुपये
देश में कई लोगों ने OTP और PIN किसी के साथ साझा नहीं करने के बारे में सुना है, लेकिन क्या होगा यदि आपको केवल कॉल आती है लेकिन दूसरी तरफ से कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है? क्या आपको भी इनसे सावधान रहना चाहिए? इसका जवाब है हाँ. दिल्ली में एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये उड़ा दिए. ठगी के शिकार व्यक्ति का दावा है कि साइबर ठगों ने उसे फोन पर कई बार मिस्ड कॉल दी, जिसके बाद उसके खाते से पैसे गायब हो गए. India पर देखिए ये खास रिपोर्ट.