India 360: आपके Credit Card के नए नियम: सरकार ने किया 20% TCS का ऐलान, जानिए क्या हैं इसके मायने

सरकार ने क्रेडिट कार्ड से विदेश में किए जाने वाले पेमेंट को Liberalised Remittance Scheme (LRS) के तहत शामिल कर दिया है. ऐसे में अब क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर 20% TCS (Tax Collected at Source ) देना होगा. नया नियम 1 जुलाई 2023 से लागू होगा. LRS में आने से क्यों महंगी होगी आपकी फॉरेन ट्रिप? 20% TCS के बाद विदेश में शॉपिंग हुई कितनी महंगी? देखिए India 360 में Deepak Dobhal के साथ ये खास चर्चा.

Updated on: May 19, 2023, 07.03 AM IST,