India 360: चीन में फिर बढ़े कोरोना के मामले; Apple Iphone Factory के Foxconn में हुआ हंगामा
चीन में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले. 23 नवंबर को 31,000 से भी ज्यादा केस मिले. इसके चलते चीन में कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है. चीन 'जीरो कोविड' पॉलिसी लागू सख्ती से लागू कर रहा है. 'जीरो कोविड' पॉलिसी से कई कंपनियों को हुआ नुकसान. सार्वजनिक स्थानों पर कोविड टेस्टिंग अनिवार्य हुई. चीन में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी Apple iPhone फैक्ट्री Foxconn में कर्मचारियों ने हिंसक प्रदर्शन किया. फैक्ट्री के इन कर्मचारियों में सख्त कोविड प्रतिबंधों और वेतन नहीं मिलने को लेकर नाराजगी है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.