India 360: अब जरूरतमंद को Organ के लिए Domicile Certificate की जरूरत नहीं, सरकार ने बदले ये नियम

देश में ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 'One Nation, One Policy' लागू करने का फैसला किया है. इससे ऑर्गन डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन आसान हो सकेगा. पहले राज्यों की ऑर्गन आवंटन पॉलिसी में जरूरतमंद को ऑर्गन लेने के लिए डोमिसाइल की जरूरत होती थी. अब जरूरतमंद व्यक्ति देश के किसी भी राज्य में जाकर ऑर्गन लेने के लिए रजिस्टर कर सकेगा और ट्रांसप्लांट भी करवा पाएगा. केंद्र सरकार ने डोमिसाइल की जरूरत को हटाने का फैसला किया है. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: February 21, 2023, 08.33 AM IST,