India 360: ऑस्ट्रेलियाई संसद ने भारत के साथ FTA को मंजूरी दी; भारत-ऑस्ट्रेलिया FTA से किसको फायदा?

ऑस्ट्रेलियाई संसद ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को मंजूरी दे दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समझौते से उम्मीद है कि कुल द्विपक्षीय व्यापार पांच साल में मौजूदा 31 अरब डॉलर से बढ़कर 45-50 अरब डॉलर को पार कर जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया FTA से किसको फायदा? FTA से कैसे मिलेगा ग्रोथ को बूस्ट? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.

Updated on: November 24, 2022, 08.13 AM IST,