India 360: भारत और US में महंगाई घटने के बाद क्या आने वाले दिनों में महंगाई से मिलेगी राहत? देखिए ये खास रिपोर्ट
खाद्य पदार्थों के दाम घटने से दिसंबर में भारत की रिटेल महंगाई घटकर 5.72% पर आ गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 5.88% थी. वहीं अमेरिका में भी CPI के मोर्चे पर आई गुड न्यूज. अमेरिका में कोर महंगाई 6% से घटकर 5.7% पर पहुंच गई है. भारत और अमेरिका में महंगाई घटने के बाद क्या आने वाले दिनों में महंगाई से मिलेगी राहत? India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.