India 360: कोरोना संकट के बीच आई एक नई मुसीबत; दुनिया में अब Lassa Fever का खौफ

कोरोना वायरस का संकट (Coronavirus Crisis) अभी खत्म भी नहीं हुआ है और इस बीच बुखार से जुड़ी एक बीमारी सामने आई है, जो तेजी से पैर पसार रही है. नाइजीरिया सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 659 लोगों में लासा फीवर (Lassa Fever) से संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि इस साल 88 दिनों में लासा फीवर से 123 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा ब्रिटेन में भी लासा फीवर के तीन मरीज मिले हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है.

Updated on: March 31, 2022, 12.27 AM IST,