India 360: 1 Lt बंद बोतल में मिले 2.40 लाख प्लास्टिक के कण, ये प्लास्टिक कण से हो सकती है बीमारी
Plastic Water Bottel: एक नई स्टडी में डराने वाला खुलासा हुआ है. एक लीटर बोतलबंद पानी में 2.4 लाख प्लास्टिक के टुकड़े मिले हैं. जिसका 90 फीसदी हिस्सा नैनोप्लास्टिक हैं. जिससे लोगों को काफी बीमारियां हो सकती हैं.