गर्म फरवरी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड; IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए बाजार पर क्या होगा इसका असर
भारतीय मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया है कि बीते 122 सालों में इस बार की फरवरी सबसे अधिक गर्म रही. इस दौरान दिन का औसत तापमान सामान्य से 1.73 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. इससे पहले फरवरी में ऐसा तापमान 1901 में रिकॉर्ड किया गया था, जब औसत तापमान सामान्य से 0.81 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा था. बाजार पर क्या होगा इसका असर? जानिए नुपूर से.