IIT- IIM का टैग सफल होने के लिए जरूरी नहीं, इन Startup कंपनियों के Founders ने किया साबित

जब बात स्टार्टअप की हो तो मन में पहला ख्याल आता है कि जरूर इसकी शुरुआत करने वालों ने IIT-IIM से पढ़ाई की होगी. हालांकि, बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप भी हैं, जिसे खड़ा करने वालों के पास कोई IIT-IIM की डिग्री नहीं थी. जानते हैं ऐसे ही 4 स्टार्टअप्स के बारे में, जो बिना IIT- IIM की डिग्री के ही बड़ी कंपनी बन गई.
Updated on: June 10, 2024, 03.24 PM IST,