किराये के घर पर रहते हैं तो Rent Agreement में इन क्लॉज़ को शामिल करवाना है जरूरी, वरना आ सकती है मुसीबत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Nov 07, 2023 09:00 AM IST
जब भी किसी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी (Property) को किराए पर दिया जाता है तो लैंडलॉर्ड (Landlord) यानी घर का मालिक रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement) में जरूरी क्लॉज़ शामिल करवाता है, ताकि किराएदार (Tenant) उसे धोखा ना दे सके. आइए जानते हैं कुछ ऐसे क्लॉज के बारे में, जिन्हें किराएदार को रेंट एग्रीमेंट में जरूर शामिल करवाना चाहिए.