DHANTERAS पर निवेश करने का सोच रहें हैं तो यहां करें निवेश, मिलेगा FD से बेहतर रिटर्न

धनतेरस के दिन खरीददारी का चलन है. लोग अपनी सामर्थ्‍य के हिसाब से सोना, चांदी, बर्तन, सिक्‍के आदि खरीदकर घर लाते हैं. इस दिन किया गया निवेश बहुत शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि इससे घर में समृद्धि आती है, अगर आप भी इस मौके पर निवेश करने वाले हैं तो उन जगहों पर इन्‍वेस्‍टमेंट करें, जहां से आप कुछ समय में बेहतर पूंजी बना सकें. यहां जानिए निवेश के वो ऑप्‍शंस जो आपको एफडी यानी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के मुकाबले बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
Updated on: November 09, 2023, 04.36 PM IST,