ICMR ने अपनी स्टडी में किया साफ- Coronavirus Vaccine से नहीं हो रही है लोगों की मौत, कारण है कुछ और

कोरोना काल में जब हर त‍रफ हाहाकार मचा था, हर दिन बड़ी संख्‍या में लोग अपनी जान गवां रहे थे, उस समय वैक्‍सीन उनके लिए वरदान साबित हुई और उसकी वजह से ही हम कोरोना को मात दे पाए. लेकिन पिछले काफी समय से उसी वैक्‍सीन को लेकर तमाम सवाल उठने लगे थे. तमाम लोग हार्ट अटैक के मामलों को और कोरोना के बाद अचानक हुई मौतों को इस वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट से जोड़कर देख रहे थे.
Written By: भाषा
Updated on: November 22, 2023, 02.36 PM IST,