India Bullion And Jewellers Association में Zee Business की धूम, Zee Business चैनल समेत मिले सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड
India Bullion And Jewellers Association समिट में आपके पसंदीदा चैनल Zee Business की धूम रही. ज़ी बिज़नेस को बेस्ट बिज़नेस चैनल समेत सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को ट्रांसफॉर्मेशनल लीडर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने करीब एक हजार दिग्गजों की मौजूदगी में मुंबई के सहारा स्टार होटल में ये सम्मान दिया. ज़ी बिज़नेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा को बेस्ट कमोडिटी एडिटर का अवॉर्ड मिला है. गोल्ड पर आर-पार शो को बेस्ट गोल्ड शो का अवॉर्ड मिला है.