Hybrid Cars: New car खरीदने की है Planning? पहले समझिए Hybrid Cars क्यों देती ज्यादा Mileage
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Dec 15, 2023 07:12 PM IST
मौजूदा समय में ज्यादातर ऑटो मेकर व्हीकल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की ओर रुख कर रहे हैं. हाइब्रिड टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है, जो फ्यूल कंजम्प्शन को बढ़ाने के लिए की जाती है. इस टेक्नोलॉजी का नाम हाइब्रिड है, यानी कि इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों दी जाती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि क्यों होती है Hybrid Cars इतनी खास.