कैसे होती है भारतीय संसद में आम आदमी की एंट्री?
13 दिसंबर को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम सांसदों और उपराष्ट्रपति ने साल 2001 में हुए संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके कुछ ही देर बाद खबर आई कि दो लोगों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए लोकसभा में छलांग लगा दी है. साथ ही उन्होंने पीले रंग का स्प्रे भी छिड़क दिया. लोकसभा में सांसदों के बीच अफरातफरी मच गई और उन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने संसद की सुरक्षा में 22 सालों के बाद इतनी बड़ी सेंधमारी की. ये सेंधमारी भी संसद की नई बिल्डिंग में हुई.