Subrata Roy का बुरा वक्त जब एक बार शुरू हुआ तो थमने का नाम ही नहीं लिया
देश के सबसे नामी गिरामी कॉरपोरेट हाउस में से एक सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का निधन हो गया. वो लंबे अरसे से बीमार थे और मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसें ली. एक वक्त था जब सुब्रत रॉय के ईर्द गीर्द नेता, अभिनेता, कारोबारी और खिलाड़ी सब रहते थे. सुब्रत रॉय ने किन किन लोगों की मदद नहीं की. हजारों लोगों को नौकरियां दीं तो लाखों को सपने दिखाए. लेकिन वो कहावत है न कि असली दोस्तों की पहचान बुरे वक्त में ही होती है. कुछ ऐसा सुब्रत रॉय ने अपने आखिरी दिनों में देखा. एक बार को सुब्रत रॉय का डाउनफॉल शुरू हुआ तो वो रुका नहीं और एक एककर उनके सारे करीबी दूर होते गए. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर वो क्या मामला था जिसके बाद रॉय का डाउनफॉल शुरू हुआ.