शुरू किया है Startup? जानें कैसे मिलता है DPIIT Recognition और इसके लिए किन शर्तों का मानना है जरूरी

अगर आप भी कोई स्टार्टअप (Startup) शुरू करना चाहते हैं या फिर कोई स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं तो स्टार्टअप इंडिया (Startup India) का हिस्सा बनने के बारे में जरूर सोचा होगा. हालांकि, इसके लिए आपको DPIIT Recognition हासिल करना होगा. हर स्टार्टअप DPIIT पर रजिस्टर नहीं हो सकता है. इसके तहत स्टार्टअप को रजिस्टर कराने के लिए उसे कुछ पैमानों पर खरा उतरना पड़ता है. चलिए जानते हैं कैसे मिलता है DPIIT Recognition.

Updated on: November 30, 2023, 06.34 PM IST,