कहीं आपने भी तो नहीं लिया किसी App से लोन? हो सकते हैं धोकाधड़ी का शिकार
पहले लोन के लिए घंटों बैंक की लाइन में खड़ा होना पड़ता था और कई दिनों के वेरिफिकेशन के बाद ही लोन अप्रूवल मिलता था लेकिन आज गूगल प्ले पर मौजूद लोन ऐप्स एक ही क्लिक में इंस्टेंट लोन देते हैं जो कई मायनों में सुविधाजनक तो हैं लेकिन खतरनाक भी है. उनसे सावधान होने की जरुरत है.