Have you also invested money in PPF? Know how much will be your return on maturity. personal finance

PPF: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident fund) स्कीम में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कोई निवेश कर सकता है. 15 साल के मैच्योरिटी विड्रॉल वाले इस इन्वेस्टमेंट (PPF) का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस पर दूसरे निवेश की तुलना में ज्यादा ब्याज है. फिलहाल सालाना 7.1% का ब्याज मिल रहा है, जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) की तुलना में काफी ज्यादा है. स्कीम में सिर्फ 1 हजार रुपए महीने का निवेश 15 साल में करीब 3.21 लाख रुपए दिला सकता है.
Updated on: July 01, 2024, 07.00 PM IST,