सरकारी स्कीम NPS देगी 60 की उम्र में ₹50,000 से ज्यादा पेंशन, जानें हर महीने कितना करना होगा निवेश
National Pension System: क्या आप भी कर रहे है पेंशन स्कीम की तलाश अगर हा तो सरकार लायी है आपके लिए एक बेहतर योजना, NPS(National Pension System) इस स्कीम के तहत आप रिटायरमेंट के दौरान फंड जोड़ सकते हैं, साथ ही बुढ़ापे पर हर महीने पेंशन का इंतजाम भी कर सकते हैं, NPS में निवेश किये गए पैसे का 60% आप 60 साल के होने के बाद एकमुश्त ले सकते हैं. बांकी की जानकारी के लिए देखिए इस video को.