Google हटाने वाला है आपका GMail अकाउंट, Data Delete होने से पहले जाने Tips
क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके पास दो-चार Google Account हैं? या फिर आपने कभी कोई Gmail Account बनाया था, लेकिन अब उसे यूज़ नहीं करते? अगर ऐसा है, तो आपके अकाउंट्स अब पूरी तरह डिलीट हो सकते हैं, गूगल इन्हें डिलीट कर सकता है. गूगल की नई पॉलिसी के तहत इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट्स को वो डिलीट करने जा रहा है और इसके तहत यूजर ने जो भी डेटा सेव किया होगा, वो सब डिलीट हो जाएगा. चलिए इस वीडियो में जान लेते हैं कैसे आप अपने डेटा को सेव कर सकते हैं.