G20 Summit से निकला MDBs का रास्ता, जानें क्या होते हैं ये और क्या है इनका काम
बदलते वक्त और बदलती दुनिया के साथ World Bank और IMF जैसी वित्तीय संस्थाओं में एक ओवरहॉल की जरूरत महसूस की जा रही है. हम क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स में कहीं पीछे चल रहे हैं. आने वाले सालों में जो बदलाव होंगे, भारत उसमें अहम भूमिका निभा सकता है. जानिए G20 Summit में इसे लेकर क्या हुआ.