Former PM Manmohan Singh का खत Social Media पर Viral, कृषि कानून से लेकर BJP पर क्या बोले?

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने एक तीखा पत्र लिखा है. कांग्रेस नेता का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने "सार्वजनिक संवाद की गरिमा को गिराया है". कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर "उनके नाम पर झूठे बयान देने" का भी आरोप लगाया. मनमोहन सिंह ने पंजाबी किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों को भी संबोधित किया, खासकर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान. और क्या - क्या बोले वो जानने के लिए देखें वीडियो…
Written By: भाषा
Updated on: May 31, 2024, 11.24 AM IST,