Fitch Ratings: Fitch ने बढ़ाया भारत का GDP अनुमान, अब इस रफ्तार से भागेगी इकॉनमी

FITCH on India's GDP: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मंगलवार की सुबह अच्छी खबर आई है.ग्लोबल रेटिंग एजेंसी FITCH ने FY25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है. FITCH का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर भी राहत की खबर आ सकती है. यहां जानें पूरी डिटेल्स.
Updated on: June 18, 2024, 08.12 PM IST,