Maharashtra: EWS रिजर्वेशन पर SC से फैसले का फडणवीस ने किया स्वागत, मराठा आरक्षण पर कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण देने को वैध ठहराने के फैसले का महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पीएम मोदी के EWS आरक्षण को हरी झंडी दी है. इसके कारण समाज के जिन लोगों को जातीय आधार पर आरक्षण नहीं मिल पा रहा है पर वो गरीब हैं उनको भी 10% आरक्षण मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के फैसले को बरकरार रखा हम इसका स्वागत करते हैं. डिप्टी सीएम ने मराठा आरक्षण पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण प्रदान करने पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ हर राज्य में मिल रहा है.