Editor's Take: अप्रैल में रिटेल महंगाई 4.9% पर आ गई, US महंगाई के आंकड़ों से कैसे हैं संकेत? जानिए अनिल सिंघवी से

अप्रैल में रिटेल महंगाई 4.9% पर आ गई जबकि अनुमान 5% का था. कोर महंगाई अनुमान के मुताबिक 5.5% पर है. US महंगाई के आंकड़ों से कैसे हैं संकेत? US फेड दरें Pause करने की कितनी संभावना? जानिए अनिल सिंघवी से.

Updated on: May 11, 2023, 09.58 AM IST,