Ravi Narain Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने NSE के पूर्व MD रवि नारायण को किया गिरफ्तार
वर्तन निदेशालय (ED) ने स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक रवि नारायण (Ravi Narain) को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ‘को-लोकेशन घोटाला’ मामले और कर्मचारियों के फोन अवैध तरीके से टैप करने के आरोपों से जुड़े दो आपराधिक मामलों के तहत नारायण की भूमिका की जांच कर रही है. मामले में पहले ही NSE की पूर्व MD&CEO चित्रा रामकृष्णा जेल में हैं. जानिए पूरी खबर तरुण शर्मा से.