इस बैंकिंग शेयर में कमाई का मौका,ब्रोकरेज ने क्‍यों दी खरीदारी की सलाह?

प्राइवेट सेक्‍टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के स्‍टॉक में शुक्रवार (2 दिसंबर) को 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखाई दी. एनॉलिस्‍ट मीट के बाद मैनेजमेंट के बिजनेस और ग्रोथ को लेकर अपना आउटलुक दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA और ICICI सिक्‍युरिटीज ने बंधन बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.

Updated on: December 03, 2022, 04.22 PM IST,