Draupadi Murmu Vs Yashwant Sinha: जानिए Presidential Election 2022 Candidates से जुड़े कुछ Facts
President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से बैलेट बॉक्स दिल्ली पहुंचने लगे हैं. सभी बैलेट बॉक्स के दिल्ली पहुंचने पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 21 जुलाई की सुबह वोट गिने जाएंगे. इसके बाद नतीजा सबके सामने होगा. तब तक हर किसी के मन में यही सवाल है कि कौन होगा देश का 15वां राष्ट्रपति? NDA की तरफ से द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. वहीं, UPA की तरफ से यशवंत सिन्हा मैदान में थे. जानिए Presidential Election 2022 Candidates से जुड़े कुछ Facts.