Diwali 2023: जानें कैसे बनता है नकली मावा और कैसे करें पहचान!

त्योहारों का सीजन (Festive Season) है. या बोलूं मिठाइयों का सीजन है. क्योंकि भई इस समय मिठाई की डिमांड ही इतनी ज्यादा होती है. और इसी का फायदा मावे में धड़ल्ले से मिलावट करने वाले उठाते हैं. ऐसे में ये कैसे पता लगाएं कि बाजार से जो मावा खरीद रहे हैं वे शुद्ध है या मिलावटी?
Updated on: November 10, 2023, 10.36 AM IST,