सरकार का नया आदेश, इमरजेंसी अलर्ट पर 30 सेकेंड तक बजेगा फोन, देखें वीडियो
सरकार ने भारत के लिए डिजास्टर अलर्ट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए "Indian Wireless Telegraphy (Cell Broadcasting Service for Disaster Alerts) Rules, 2023" नामक नियम जारी किये हैं. इन नियमों के तहत, सरकार ने फोन यूजर्स को देश में होने वाली आपात स्थितियों से संबंधित अलर्ट देने के लिए बढ़ावा दिया है. नियमों के अनुसार, हर फोन में अब डिजास्टर अलर्ट के लिए समर्थन होगा. इसका मतलब है कि जब भी कोई आपात स्थिति होगी, तो स्मार्टफोन या फीचर फोन किसी भी एक संदेश से लोगों तक इसकी जानकारी दे सकता है.