PayTM Investors में निराशा जारी, लगातार गिरते शेयर के दामों के बीच कहां पहुंची कंपनी की Market Cap?
पेटीएम के शेयरों में लगातार तीन दिनों से बिकवाली हावी है. आरबीआई के एक्शन के बाद से लगातार तीसरे कारोबारी दिन 761 रुपये से लुढ़ककर 438.50 रुपये पर पहुंच गया. तीन दिनों में पेटीएम के शेयरों में करीब 42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पहले दो कारोबारी दिन पेटीएम के शेयरों में 20-20 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा. कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 27,838.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पेटीएम का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है.