Digital Rupee: RBI की वर्चुअल करेंसी, बिना इंटरनेट कर सकेंगे पेमेंट, जानिए क्या है और क्या होगा फायदा
Digital rupee pilot programme: डिडिटल करेंसी के बारे में इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही हैं. डिजिटल करेंसी यानि वर्चुअल करेंसी Digital RUPEE, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से हो गई है. इसका इस्तेमाल होल्सेल ट्रांजैक्शन में होगा. हालांकि, अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. इस वीडियो में विस्तार से जानिए Digital Rupee क्या है और कैसे करेगा काम.