Digilocker app: अब सब कुछ आपकी पॉकेट में फिट, झंझंट खत्म- एक जगह रखें डॉक्युमेंट्स
Digilocker App: आधार,पैन और ड्राइविंग लाइसेंस...ये सभी आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स है. अक्सर ऐसा होता है, इन्हें हमेशा अपने साथ कैरी करने पर...या तो ये मिस प्लेस हो जाते हैं या फिर फट जाते हैं. लेकिन इसका भी एक आसान उपाय है. आप इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को Digilocker में सेव करके रख सकते हैं. ये एक ऐप है, जो आपको अपने सरकारी और पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को सेव करने की इजाजत देता है. यहां स्टोर किए गए डॉक्यूमेंट्स फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के बराबर ही माने जाते हैं, जिन्हें हर जगह एक्सेप्ट भी किया जाता है. लेकिन सवाल ये है कि डॉक्यूमेंट्स कैसे सेव करें. तो चलिए वीडियो में जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.