Dhirendra Shastri: ज्ञानवापी में शंकर और कृष्ण जन्मभूमि कन्हैया की है, ये सिद्ध है"

Ayodhya Ram Mandir: पंडित धिरेंद्र शाष्त्री ने मंदिर के उद्घाटन से पहले कहा कि "ये सभी हिंदुओं और सनातनियों के लिए सबसे बड़ी जीत है। यह घटना दिवाली के त्योहार से भी ज्यादा खास है। दुनिया भर के सभी भगवान राम भक्त इस दिन का इंतजार कर रहे थे, साथ ही ज्ञानवापी में भगवान शंकर और कृष्ण जन्मभूमि में भगवान कन्हैया है।"
Written By: Abhisar Tiwari
Updated on: January 05, 2024, 06.12 PM IST,