Delhi Pollution Alert: दिल्ली और आसपास के इलाके की हवा हुई जहरीली, जानें क्या बोले आम लोग?
राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 01 नवंबर को 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के अनुसार, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 पर रहा. AQI की छह श्रेणियां हैं. अच्छा, संतोषजनक, मध्यम प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर. फिलहाल दिल्ली ‘बहुत खराब’ Category से गुजर रही है. इस पर क्या बोली जनता, सरकार के लिए कौन से दिए उन्होंने सुझाव आईए जानते हैं.