ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत, US के बाजारों में नरमी, 200 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच 65 अंक फिसला Dow
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Feb 21, 2024 02:18 PM IST
ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत, US के बाजारों में नरमी. 200 अंक की रेंज में ट्रेड के बीच 65 अंक फिसला Dow. चुनिंदा IT शेयर्स में दबाव से 0.9% फिसला Nasdaq. स्मॉलकैप में ज्यादा कमजोरी, 1.4% लुढ़का Russell 2000. नतीजों से पहले NVIDIA का शेयर 4.3% टूटा. Amazon में खरीदारी,अगले हफ्ते Dow Jones में शामिल होगा. नतीजों के बाद Walmart में अच्छी खरीदारी, 3.2% उछला शेयर. आज US Fed Meeting के मिनट्स जारी होंगे. 10 साल की Bond Yield 4.3% के पास. यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार