DA Hike- जनवरी 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, 50% नहीं 51% पहुंचेगा महंगाई भत्ता!
DA Hike- केंद्रीय कर्मचारियों को हाल ही त्योहारी गिफ्ट मिले हैं. बोनस, महंगाई भत्ते में इजाफा, 3 महीने के एरियर का पैसा, ये सब दिवाली से पहले मिलने से कर्मचारी खुश हैं. लेकिन, आना वाला नया साल उनके लिए और भी बेहतरीन तोहफा लेकर आने वाला है. 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते को रिवाइज करके 46 फीसदी किया गया है.