Cyclone Michaung: ढह गए घर, गिर गई दिवारें, ऐसे शुरू की चक्रवात मिचौंग ने तबाही!
Cyclone Michaung: South India के राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु , पुडुचेरी और ओडिशा में चक्रवात मिचौंग दस्तक दे चुका है. इसी के साथ साइक्लोन के खतरनाक प्रभाव दिखने शुरू हो गए हैं. साइक्लोन मिचौंग ने इन सभी राज्यों विशेषकर तमिलनाडु में भारी तबाही मचाना शुरू कर दिया है. चेन्नई में चक्रवाती तूफ़ान के असर से तेज़ हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से कुछ घरों की छतें और दीवारें तक ढह गयीं हैं. इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. लगातार भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से पूरे शहर की सड़कें (Roads) जलमग्न Water Lodging) हो चुकीं हैं. घरों से लेकर सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां पानी में डूबी हुई नज़र आ रहीं हैं.