Cyclone Michaung: भारतीय वायुसेना के चेतक हेलीकॉप्टर पहुंचा रहे राहत सामाग्री
तमिलनाडु में चक्रवात 'माइचौंग' का कहर आने के बाद भारतीय वायुसेना के चेतक हेलीकॉप्टरों को चेन्नई में बाढ़ राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया. देर शाम दो हेलीकॉप्टर राहत सामग्री के साथ रवाना किए गए, राहत सामग्री अड्यार के सामान्य क्षेत्र और चेन्नई हार्बर के करीब गिराई गई. इनमें चेन्नई में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों के लिए भोजन के पैकेट और राशन शामिल थे, जो बाढ़ के कारण कट गए थे. चलिए देखते हैं इस विडियो में कैसे भारतीय वायू सेना कर रही है लोगों की मदद.