Cyber Crime Tips: ये Tips फॉलो करें और बढ़ते Cyber Crime से बचें

आजकल हम ज्यादातर काम ऑनलाइन करते हैं. ऐसे में बढ़ती Technology की वजह से अपनी Privacy और डाटा को safe रखना काफी जरूरी है.हमें किसी भी Non-verified लिंक पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर नहीं करनी चाहिए. ये Hacking का एक तरीका हो सकता है , जिसे Phishing कहा जाता है. हालांकि कुछ तरीको को अपनाकर आप Phishing से बच सकते है, जानिये कैसे?
Updated on: September 20, 2023, 07.36 PM IST,