Credit Score खराब होने की बड़ी वजह बन सकता है CUR, क्या होता है और कैसे क्रडिट स्कोर पर करता है असर जरूर जानें
लोन के मामले में क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है. क्रेडिट स्कोर अगर खराब हो तो लोन मिलने में काफी परेशानी होती है और अगर मिलता भी है तो ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है. क्रेडिट स्कोर को कैलकुलेट करते समय कई बातों पर गौर किया जाता है. इसमें सबसे पहले नंबर पर Loan Payment History को देखा जाता है, लेकिन इसके अलावा कई अन्य फैक्टर्स भी हैं, जो सिबिल स्कोर को प्रभावित करते हैं और उनमें से काफी अहम है CUR यानी Credit Utilization Ratio. आइए आपको बताते हैं कि ये होता क्या है.