Dehradun से एयरलिफ्ट कर Mumbai लाए गए Rishabh Pant, BCCI की देखरेख में होगा स्टार खिलाड़ी का पूरा इलाज

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने प्रेस रिलीज में कहा कि पंत को देहरादून के एक अस्पताल से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की मदद से मुंबई लाया गया है, जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका इलाज होगा. पंत को 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में चोटें लगी थी.

Updated on: January 04, 2023, 08.40 PM IST,