लोन गारंटर बनने पर बिगड़ सकता है Credit Score, यहां जानिए कैसे?

होम लोन हो, कार लोन या पर्सनल लोन, किसी भी तरह के लोन को अप्रूव करने से पहले बैंक आपके क्रेडिट स्‍कोर को जरूर देखता है. आपका क्रेडिट स्‍कोर इस निर्णय में बड़ी भूमिका निभाता है कि आपको लोन मिलना चाहिए या नहीं. क्रेडिट स्‍कोर 300 से 900 के बीच तय किया जाता है. लेकिन ऐसी तमाम गलतियां हैं जो आपके क्रेडिट स्‍कोर को खराब कर सकती हैं, पर आपको उनके बारे में पता भी नहीं होता. यहां जानिए इसके बारे में.
Updated on: November 23, 2023, 06.48 PM IST,