Covid India cases updates: Viral Flu है या Corona के नए वैरिएंट JN.1 से हैं संक्रमित, कैसे पहचानेंगे? Expert से जानिए
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Fri, Dec 22, 2023 11:36 AM IST
Difference Between Corona JN.1 and Viral Flu: कोरोना ने देश में एक बार फिर से वापसी कर ली है. कोरोना के 338 नए मामलों के साथ अब देश में एक्टिव केस 2669 हो गए हैं. कोरोना के कारण केरल में तीन मौतें भी दर्ज हो गई हैं. इसी बीच कोरोना का एक नया वैरिएंट JN.1 भी सामने आया है. ऐसे में आम आदमी को अगर वायरल फ्लू के लक्षण दिखाई दें, तो वो कैसे समझेगा कि उसे वायरल फ्लू हुआ है या वो कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित है? हमनें Expert से जाना, देखें वीडियो